मोटिवेशनल कोट

 

मोटिवेशनल कोट


 

 

 

 

 

Motivational quotes in hindi for students, दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I

"दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I"


Motivational quotes in hindi for life, शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I

"शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I

Motivational Quotes in Hindi for Success

two line Motivational quotes in hindi, जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता I

"जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता I"


Motivational success quotes in hindi, बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I

"बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I"

Success Quotes In Hindi


100 Motivational quotes in hindi, जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I

"जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I"

Best Motivational Quotes in Hindi, अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I

"अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I"

Motivational Quotes in Hindi for Students

Two line Motivational quotes in hindi, जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I

"जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I"

Motivational quotes in hindi with images, मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I

"मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I"

Motivational Thought in Hindi for Students

Motivation quotes in hindi on success, सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I

"सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I"

Motivational quotes in hindi 140 about face, जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I

"जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I




Motivational Quotes in Hindi with Images


क्यों थके हुए विचारों को सोचते हो, वो सोचो जिनमें तुम्हारा हित हो।

बब्बर शेर सा बनना है या गीदड़ सा, ये तुम्हें सोचना है। सोच लो और आगे बढ़ जाओ, वरना दुनिया तुम्हें पीछे धकेल देगी।

हर लम्हा एक कोशिश में रहो, वक्त खराब करोगे तो वक्त तुम्हें खराब कर देगा।

इस दुनिया में वक्त सबका आता है, बस तू सब्र कर, वक्त तेरा भी आएगा।

वो सारा हिसाब रखते हैं हमारा, हमसे वो जलते हैं।

सुबह उठना सीख लो, जीवन सरल भी होगा और सफल भी।

आपकी असफलता आपको परेशान नहीं करेगी, बस हौसलों को बुलंद रखना।

भगवान तुम्हें प्रेरणा देता है, आगे बढ़ने को, आप उसे सहजता से स्वीकारते रहिए।

लक्ष्य से तुम भटक मत जाना, ना निंदा करने वालों को नजरअंदाज करते जाना।

सबका वक्त बदलेगा, बस वक्त को संभाल कर रखना।

ये छोटे मोटे चीज़ो से डरते हो, तुम इसकी चिंता छोड़ बड़े चीज़ो में लगो।

रहनुमा मेरे हक में नहीं, ऐसी बातें न लाया कर तुझमे नामुमकिन कुछ भी नहीं।

ये उस दवा कि बात है जो हमेशा तेरे सीने में रहती है - जूनुन।

बदले की आग अभी बाकी है, बुझ गई सीने में।

Motivational quotes images

हालात इतने भी बुरे नहीं कि लोग मुझपे हसना शुरु कर दे, अभी सीने में आग बाकी है।

सोच अच्छी रखना, नजरिया खुद ही अच्छा होगा।

सब्र रखना, तुम्हे हस्र तक जो जाना है।

मुझे कैसे रहना है ये मैं जानता हूं, बाकी दुनिया भाड़ में जाए।

पहला कदम ही जानदार था, बाकी तो शानदार हि होने वाला है।

Motivational line in Hindi

तेरे हौसले का रंग एक दिन जरुर उमंग लाएगा।

बीच रास्ते पे तड्प रहा था, वो पुरी कायनात उसके दर्द को देखकर अफ़सोस करती रही बजाय इसके के उसे बचा सके।

अपने अंदर अक्सर बदलाव लाते रहो परिस्थिति अपने आप सही हो जाएगी।

मेरे हद को नहीं जान पाओगे, मुझे आजमाओगे तो मिट्टी में मिल जाओगे।

मेरे वजूद को ना मापिए, इसे मापने में आपका जीवन बीत जाएगा।

Struggle motivational quotes in Hindi

मेरे हौसले के आगे मुसीबतो ने भी घुट्ने टेके हैं।

जो लिखा जा चुका उसे फ़िर से दोहराओ ,कुछ अलग करो कुछ अपना करो।

महान लोगों की कब तक सुनोगे, अब तो महान बनने कि दौड़ में शामिल हो जाओ।

अच्छे समय में साथ बैठो या ना बैठो, पर बुरे समय में सबके साथ रहना।

तुम्हारे शब्द सब कुछ बयां नहीं कर पा रहे, पर तुम्हारा वक्त सब कुछ बयां करता जा रहा।

गिर गया था एक दिन रास्ते में, पर तुरंत उठा और आगे बढ़ गया।

सही करना है तो गलत से मत डरो, काम वो करो जो तुम्हे सहि लगे।

Motivational quotes in Hindi

आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता, खुद से बात करिए, सारी समस्याएं खुद ब खुद खत्म हो जाएंगी।

साथ मत मांगो किसी का, खुद के साथ निकलो मंज़िल तुम्हारे पास होगी।

हौसलों से समझौता मत करना, मंज़िल तुमसे समझौता नहीं करेगी।

हालात सुधारने निकले हो, पहले खुद को तो सम्हाल लो।

तुम्हारी सफ़लता तब है, जब तुम मानोगे कि दुनिया बहुत बड़ी है, यहां हर इंसान अपने में सही है।

कोशिश करते रहो, कुछ नहीं तो अनुभव तो बेहद खास ही मिलेगा।

बहाने बना रहे हो, जीत चाहिये या हार?

Motivational quotes in Hindi

इस दुनिया में सबसे अलग दिखोगे, अभी जितना अन्धेरे में हो कल उतना ही उजाले में रहोगे।

रास्ते का मज़ा लो मंज़िल का नहीं, मंज़िल तुम्हारा पता खुद ले लेगी।

गर झुक गए सिर तो मेहनत किस काम की।

मैं तुम्हें समझ नहीं आऊंगा क्योंकि खुली किताब को समझना मुश्किल होता है।

क्यों चिकने पत्थर पे चलते हो, अक्सर पैर फ़िसल जाएंगे, मिट्टी पे चलो पकड़ अच्छी रहेगी।

राहों पर कितने कांटे हैं चलना भी जरुरी है, पता है कि हर तरफ़ कांटे पड़े हैं पर ईरादे तो बड़े हैं।

Motivational quotes in Hindi

हीरे सा बनो जो अंधेरो में भी चमकता है।

गुरुर मत करना अपने हुनर का, वरना तुम्हारे हुनर को नज़र लग जाएगी।

सीखाया नहीं जाता कि उड़ना कैसे है, जिनको मंजिल कि तलाश होती है वो खुद उड़ान भर लेते हैं।

जो दिये जलाए हैं तूने हौसलों के उन्हे जलने देना, इन आँधियों में दम नहीं उसे बुझाने की।

कितने विशेष हो तुम ये शायद तुम्हे पता नहीं, समय रहते पता कर लो वरना शेष ही बच पाओगे।

साहस है तो जिससे डरते हो उसका सामना करो।

सारी दुनिया कमज़ोर करने पर अड़ी है और हम मजबूत होने में।

अकेलेपन से गुज़र रहे हो मतलब सही रास्ते पर चल रहे हो।

इतना मेहनत करते हो फ़िर भी Success से डरते हो?

आपको खुद लड़ना होगा इस दुनिया में जीतने के लिए।

ये हद में रहना नहीं आता मुझे, मुझे हद को पार करना बखूबी आता है।

मुकाम नहीं तरीका बदल कर देखो, सफलता जरूर मिलेगी।

कुछ बनाना है तो अपने आप के तरह बनो, किसी और के तरह कोई न कोई हर रोज़ यहाँ बन रहा।

जो ज़मीन से उठते है, उन्हीं का नाम आसमां तक फैलता है।

तेरी तैयारी में कुछ कमी है, कोई नहीं अभी मंज़िल तक आने बहुत समय है।

Motivational quotes in Hindi

सफल होने के लिए तैयार रहना बहुत जरुरी है।

इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं, हौसलों की जरुरत होती है।

जो फैसला कर के चलते है, वही अपना कल बदलते है।

कुछ बदलने के लिए नहीं, बदलाव लाने के लिए काम करो।

जो असफलता से भागते है, सफलता उन से भागती है।

असली सफलता अपने आप को खुश रखने में है।

सफल वही है जिसने अपने आप से समझौता नहीं किया।

सफल वही है जिसने अपने आप से समझौता नहीं किया।

ज़िंदगी में काम कर, ज़िंदगी को आसान नहीं, महान बना।

कामयाबी उतनी बड़ी हो सकती है, जितनी बड़ी आपकी सोच।

सोच की वजह से कोई मालिक होता है, और कोई नौकर।

टालने वाले नहीं, कुछ करने वाले दुनिया में आगे बढ़ते है।

जो वक्त के साथ साथ अपने आप को बदलता है, वही अपने हिसाब से दुनिया की बदल सकता है।

Motivational quotes in Hindi

हारता तो हर कोई है ज़िंदगी में, लेकिन जीतता वो है जो उससे सीखता है।

जीतने और हारने वालों में बस फर्क इतना सा है, वो हारने वालों ने हार मान ली और जीतने वालों ने हार नहीं मानी।

जो आज में काम करता है, वही आगे राज करता है।

तब तक काम करो, जब तुम्हें अपने आप पर गर्व ना हो।

जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, फिर डर को भी उन से डर लगता है।

जिन्हें अपने काम से प्यार होता है वो, Friday का इंतज़ार नहीं करते है।

इस दुनिया में तुम्हें सब कुछ मिल सकता है, बस तुम्हें पाने की ज़िद होनी चाहिए।

जो अपने आप को अच्छे से समझते है, फिर उन्हें किसी और से कुछ और समझने की जरुरत नहीं है।

तुम्हारे जीतने का संभावना अन्नत है, कोशिश करके तो देखो।

युद्ध बस अपने विरुद्ध होनी चाहिए।

जो इंसान जिद्दी है, उसके लिए हर मुकाम आसान है।

अपने मंज़िल तक पहुंचने का रास्ता खुद बनाओ, किसी के इंतज़ार में मत बैठो।

वक्त और हालत को तुम्हारे आगे झुकना पड़े, कुछ ऐसा कर गुज़रो।

कुछ हांसिल करने वाले किसी का इंतज़ार नहीं करते है, वो बस अपने राह पर निकल जाते है।

भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनो।

तुम्हारी कामयाबी सिर्फ तुम्हारी वजह से रुकी हुई है।

जो व्यक्ति अपने आप से ईमानदार होता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

Life Changing Motivational Quotes in Hindi

जो अपने मकशद के साथ सौदा नहीं करते है, वो मंज़िल पर ही नज़र आते है।

तू वो कर जो तुम से अच्छा कोई और नहीं कर सकता है।

अपनी कमी को सही करने वाला ही, दुनियां में शिखर पर होता है।

दुनिया नीचे खींचना सबको चाहती है, चढ़ने वाले फिर भी चढ़ जाते है।

दिमाग तेज़ हो या ना हो, मेहनत तेज़ होनी चाहिए।

सफल वही होता है, जो अपने समय की कदर करता है।

जिन्हें सफल होना होता है, वो किसी और चीजों में अपना वक्त बर्बाद नहीं करते है।

Hard Work student Motivational quotes in Hindi

हर सफलता के पीछे बड़ी मेहनत छुपी होती है।

वक्त के साथ जो चलते है, उनके पीछे पूरी दुनिया चलती है।

बेहतर से बेहतरीन होने के लिए, अपने कमी पर काम करना बहुत जरुरी है।

जिनके इरादे मजबूत होते है, वो बस अपने लिए काम करते है।

असफलता पर अगर मेहनत की रंग जाय तो, वो सफलता में बदल जायेगी।

सफल इंसान की कहानी भी वही है, बस लिखने का तरीका अलग है।

किस्मत और मेहनत में सिर्फ़ इतना फ़र्क है कि, किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नहीं लेती।

ये मंज़िल सूना सा है, लगता है कोई तूफ़ान आने को है।

मुकाबला गर बराबरी का हो तो जंग में हथियार नहीं गिनते।

शिकार तो कायर करते हैं, बहादुर जंग लड़ते हैं।

तूफ़ान भी खौफ़ खाएगा, जब बन रण में वीर तू आएगा।

सुना है वक्त बदलना मुश्किल है, पर मेरे हौसले के सामने ये भी कमज़ोर पड़ गई।

मैं वो खामोश पटाखा हूँ के जब शोर मचाए तो आतिशबाजी कर दे।

विश्वास करो कि मुझमे बल है और वो बल जो किसी और में नहीं।

तमन्ना इतनी है कि गर मुकद्दर रूठ जाए तो हौसला बुलन्द हो।

किस्मत हमेशा बहादुर का साथ देती है।

मेरी गहराई इतनी है कि अगर तुम देखना भी चाहोगे तो डूब जाओगे।

आशाएं गर बुलंद हो तो, निराशा छोटी पड़ जाती है।

सफलता पहचान की मोहताज नहीं होती, सफलता तो मेहनत और जूनून कि दिवानी होती है।

एक समय में एक काम करो, काम पूर्ण नहीं परिपूर्ण होगा।

समय के साथ चलो वरना समय आगे निकला तो तुम पीछे रह जाओगे।

लक्ष्य प्रबल हो तो मंज़िल घुटने टेक देती है।

सफल व्यक्ति कभी निराश-हताश नहीं होता।

परिणाम कुछ भी हो गर रास्ते का मजा नहीं लिया, तो परिणाम अधूरा रह जायेगा।

कुछ आसान नहीं, कठिन परिश्रम करने वाला ही सिंहासन का मजा लेता है।

गर मुकद्दर का सिकन्दर बनना है, तो मेहनत को चुनना होगा न कि किस्मत को।

सलामती चाहते हो तो सपने जाग कर देखो।

नींद टूट जाएगी जब सपने बड़े होंगे।

सो रहे हो, ज़िन्दगी खोने का इरादा है क्या?

क्यों-क्यों पल-पल बहती धारा है, क्यों इसमे कोई शोर नहीं।

जाँबाज़ परिंदा है, तू कोई हारा हुआ विहंग नहीं।

न हकीकत है तुझसे न हि कोई शिकायत, ज़िन्दगी है ये जनाब यहाँ सच झूठ और झूठ सच।

हार क्या है, किंचित भयभीत न हो जीत पे तेरे दुश्मन भी नाचेंगे।

के आज तू जिस बात पे रो रहा है वो एक दिन तेरी प्यारी याद होने वाली है।

सब कुछ सम्भव है अब क्यों कि अब तो पत्थर पे भी पौधे उगने लगेहैं!

जाता कहाँ है यूं मुसाफ़िर की तरह, अब वक्त तेरा आने वाला है।

के यूंही हासिल नहीं होते सपने, इनके लिए खुद को तोड़ना पड़ता है।

मेहनत गर सोचने से होती तो हर एक इंसान आज मेहनती होता।

आजाद परिंदा हूँ मैं, आसमान में उड़ना नहीं आसमां को चीरना चाहता हूँ मैं।

आज का दिन बीत गया चलो अब कल की सोचते हैं।

शमा तुझसे पूछेगा तू है कौन बताना, मैं हूँ पतंग जो आसमां में उड़ता हूँ।

खामोशी से की गई मेहनत एक दिन जरूर शोर मचाती है।

जब खो चुके हो सब कुछ, तो अब अपना बन के देखो न।

कोशिश करो सोचो नहीं, अब सोचने का वक्त नहीं।

ज़िंदा हो या ज़िन्दगानी कि कशिश लिख रहे हो?

इम्तेहान तेरे खत्म नहीं होंगे, मेहनत कर ये वक्त अभी नहीं रुकेगा।

कद्र न करने वालो को ज़िंदगी से निकाल देना ही बेहतर है!

ख्वाब छोटा है पर हौसले थोड़ी!

जब तक भोर में अंधेरा है तब तक मेरी मेहनत जारी रहेगी।

कहानी कुछ भी हो, उस कहानी का हर हिस्सा मेरे बिना अधूरा है।

हानि लाभ तो चलता रहेगा हौसला और खुद पे भरोसा कम मत होने देना!

स्वाभिमानी बनना अभिमानी नहीं।

खुद का काम खुद से किया करो वरना काम धोखा देकर अधूरा छोड़ सकती है।

जुनून है तो बढ़ता क्यों है, उठा चन्द्रहास और पर्वत चीर दे।

किताबों से दोस्ती कर वो तुझे एक दिन बड़ी पार्टी देगी।

Pen एक ऐसा हथियार है जिससे तू अपनी सारी ख्वाहिश पूरी कर सकता है।

तेरे लिए मंजिल बाहें फ़ैलाए खड़ी है तू भी देर न कर मंजिल तक पहुंच जा।

सब इंसान को दोषी कहते हैं किससे कहुँ कि सभी इंसान एक जैसे नहीं होते।

आज सह रहे हो कोई नहीं कल तुम्हारा शानदार होने वाला है।

आत्मविश्वास रखो सब अच्छा होगा।

उपदेश न दो और न सुनो बस कर्म करते जाओ सफ़लता जरुर मिलेगी।

हर सम्मा तेरे सम्मान में होगा, तू जंग जीत के तो आ।

ये तेरी ख्वाहिश इतनी बड़ी नहीं जितने तेरे हौसले।

इरादे तेरे नेक हैं क्यों कि तू लाखों में एक है।

पल-पल घुट के जीने से अच्छा है एक बार बिन्दास होके मरे।

कभी गुरुर मत करना खुद पर क्यों कि गुरूर टूटने में वक्त नहीं लगता।

इतने द्वेष क्यों पाल रखे हैं, एक दिन सबका निवारण होना है।

शांत होने से अच्छा है तूफ़ान बन कर एक बार में खत्म हो जाएं।

लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें मेरी हस्ती गिराने में नाकामयाबी मिली।

हर मैदान तू फ़तह कर लेगा, बस जुनून कम न होने देना।

ये मझधार को हंस कर पार कर लेगा तू अपनी क्षमता को कम मत आकना कभी।

रहता है हर पल तेरा मेरा रिश्ता, मुझ से मैं चाहता हूँ तुझसे अपना किस्सा।

तू पार कर लेगा इन तूफ़ानों को भी, तुझमें है काबिलियत उड़ जाने की।

लोग करने लगे हैं अब मेरे हौसलों की चर्चा, लगता है अब मैं सही रास्ते पर हूँ।

आज के बाद हर शख्स यहाँ मेरी तारीफ़ करता फिरेगा।

ये मुकाम जो हासिल हुआ है, इसका कोई जवाब नहीं।

अब जब जीत तेरे हि हिस्से है तो आतिशबाजी का इन्तज़ाम भी कर लेते हैं।

रोकने का मन है तुझे इस भीड से पर इस भीड से जीत के निकलून्गा इतना वादा है।

हर जंग लड़ के नहीं जीती जाती कुछ जगह दिमाग बाजी मार जाता है ।

क्या हुआ तेरे दिल को अब दिमाग ने काम करना बन्द कर दिया है क्या।

अक्ल्मन्द वही है जो बल से नहीं दीमाग से काम ले।

ये सोच है तुम्हारी सोच लोगे तो ज़िन्दगी जीत जाओगे वरना हार जाओगे।

बहुत खूब है तेरी शख्सियत इस्के आगे सारी दुनिया फ़िकी पड़ जाएगी।

मेहनत करने वालों को कोई काम छोटा या बड़ा नहीं लगता।

किसी काम को करने से पहले सोचने में वक्त न गंवाओ बस सोचो और शुरुआत करो।

ऐसे डर के जीना भी क्या जीना जब तुम सर उठा के चल भी न सको।

ऐसा काम करना, के लोग तुम पे गुरूर करें, तुमसे नफरत नहीं।

आप कोशिश करते रहो, गलतियां गिनने का काम आप दूसरो पर छोड़ दो।

अहंकार मत करना, हाँ, बस मन करे तो attitude में रह लेना।

बड़ा करने की ठानी है तो, बड़ा करना, पीछे मत मुड़ना।

भाग्य के भरोसे रहोगे तो उम्र निकल जाएगी, मेहनत करोगे तो ज़िन्दगी संवर जाएगी।

लगे रहो मेहनत में, सफलता झटक मार कर आएगी।

निंदा करने वालों को दिमाग में मत लाना क्यों कि वो उसके भी काबिल नहीं।

गलतियां ये बता रही हैं कि तुम्हे सुधरना है, सुधर जाओ, गलतियां तुम्हें बड़ा ईनाम देंगी।

कोई तुम्हे बुरा कह रहा हो, तो उसे मन में बिठा लेना, के उसे एक दिन जवाब अपनी सफलता से देना है।

हार की परिभाषा को कभी हार में मत बदलना, रुकना थोड़ा, और फिर आगे बढ़ जाना।

Read More


Post a Comment

0 Comments